RAILWAY/ NTPC/SSC CHS/BHU/ 2021 Exam
Important questions अगर आप रेलवे एसएससी सीएचएसएल या एसएससी के किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है।
क्या karoge रट कर याद हो जाएगा पढ़्कर
सवाल - ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?
जवाब- राजा राममोहन राय ने
सवाल - तुगलकनामा के लेखक कौन है?
जवाब- अमीर खुसरो
सवाल - मृगावती के लेखक कौन हैं?
जवाब- कुतुबन
सवाल - सेल्यूकस निकेटर नामक यूनानी शासक को किस भारतीय राजा ने हराया था?
जवाब - चंद्रगुप्त मौर्य
सवाल - विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?
जवाब- लिच्छवी
सवाल - मंगल के 2 उपग्रह के क्या नाम हैं?
जवाब- फोवोस और डिमास
सवाल- सुंडा गर्त किस महासागर में स्थित है?
जवाब- हिंद महासागर
सवाल - वह मृदा जिसे सिंचाई की कम आवश्यकता होती है कहलाती है?
जवाब- काली मिट्टी
सवाल - इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल कहां है?
जवाब- हरिके बैराज
सवाल - कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है?
जवाब- नर्मदा
सवाल - कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला चिकोरी चूर्ण कहां से प्राप्त होता है?
जवाब- जड़ों से
सवाल- इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसकी इकाई होती है?
जवाब- ऊर्जा की
सवाल- कौन सा तत्व उर्वरक में नहीं पाया जाता है?
जवाब- क्लोरीन
सवाल - एड्स का विषाणु किसे नष्ट कर देते हैं?
जवाब- लिंफोसाइट
सवाल - राष्ट्रपति को उसके पद से किस अनुच्छेद के अंतर्गत अभियोग द्वारा हटाया जा सकता है?
जवाब- अनुच्छेद 61 के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के 2 / 3 सदस्यों के बहुमत से हटाया जाता है।
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने मित्रों के साथ ही से जरूर शेयर करें और अगर आप इस प्रकार की जानकारी और चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल लाइट ऑफ साइंस को जरूर सब्सक्राइब करें।
0 Comments