आज अरविंद अरोरा यानी A2 सर को कौन नहीं जानता है? अगर आप भी A2 सर को जानते हैं और उनसे जुड़े कुछ कुछ रोचक बातें जानेंगे कि
कैसे एक गरीब परिवार से उठकर आज 6 मिलियन लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. उनका दो यूट्यूब चैनल है पहले चैनल जिसका नाम Vedantu Made NEET Easy और दूसरे चैनल का नाम है A2 मोटिवेशन अरविंद अरोरा. पहले वाले चैनल पर वह केमिस्ट्री पढ़ाते हैं और इनकी केमिस्ट्री इतनी बेहतर है कि इनको लोग काफी पसंद करते हैं. इनके पढ़ाने का तरीका और समझाने का तरीका गजब का है .और सबसे बड़ी बात कि यह केमिस्ट्री वेदंतु प्लेटफार्म पर पढ़ाते हैं जो कि एक ऑनलाइन क्लासेज के लिए बढ़िया प्लेटफार्म है. जिस पर आप बोर्ड एग्जाम और नीट जेई की तैयारी कर सकते हैं. राजस्थान की छोटी सी शहर सूरतगढ़ में जन्म हुआ इनका और इनकी पिता दुकानदार है और मां हाउसवाइफ इन्होंने बचपन में अपने पिता को जब दुकान पर बैठा देखते तो सोचते कि कब वह दुकान को संभालेंगे .लेकिन कुछ ऐसी घटना घटी कि उनको दुकान पर बैठने की बजाय कुछ बड़ा करने का जुनून पैदा हुआ और वह पढ़ाई के लिए लोन लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने चले गए वहां जाने पर संगत खराब होने की वजह से अपने लक्ष्य से भटक गए लेकिन बाद में इनको समझ में आ गया कि मैं क्या करने आया हूं और उसके लिए फिर से मेहनत शुरू कर दिए .और इंजीनियरिंग पास करने के बाद वह काम की तलाश करने लगे उनको बहुत सारे ऑफर हैं. लेकिन वह एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाने गए जहां वह इंस्टिट्यूट के लिए भी काफी मेहनत किया दिन रात एक कर के वहां पर है लेकिन बाद में उन्हें निकाल दिया गया .वहां पर वह अपना हिम्मत नहीं खोलें और कई जगह और इंटरव्यू दिया बाद में एक जगह उन्हें केमिस्ट्री पढ़ाने का ऑफर मिला उस समय वह केमिस्ट्री काफी समय से छोड़ चुके थे फिर भी उन्होंने हां भर दी और यूट्यूब पर दूसरे की वीडियोस देखकर केमिस्ट्री का इंटरव्यू तैयार किया और इंटरव्यू देने गए और उसमें सिलेक्ट हो गए .और काफी मेहनत करके केमिस्ट्री पढ़ाना स्टार्ट कर दिया और धीरे-धीरे उनके मन में यह सवाल आया कि क्यों न मैं भी यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालो और उन्होंने यही किया और आज वे कई सारे प्लेटफार्म पर मेहनत किए पहले टिक टॉक पर भी वीडियो बनाएं मोटिवेशनल और टिक टॉक बंद हो जाने के कारण फिर से यूट्यूब पर आज पूरी भारत में और कई सारे देशों में आज उनके वीडियो देखे जाते हैं. और आज उनके लगभग में 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं .और आज उनके वीडियोस काफी लोग पसंद करते हैं क्योंकि उनके वीडियोस मोटिवेशन और एजुकेशन से भरपूर होता है .और अभी अभी हाल ही में उन्होंने क्लास ट्वेल्थ की केमिस्ट्री की क्रैश कोर्स भी लांच किए हैं. और उनकी यह बुक ऑफ अमेजन पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप उनकी यह बुक अमेजॉन से खरीदना चाहते हैं तो नीचे डिस्क्रिप्शन में लिंक है आप यहां से खरीद सकते हैं
Buy Now!!!
https://amzn.to/3rpMoyG
0 Comments