सवाल- सिरके में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
जवाब- एसिटिक अम्ल
सवाल- अंगूर में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
जवाब- टार्टरिक अम्ल
सवाल- विस्फोटक पदार्थ बनाने में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
जवाब- सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल
सवाल- पीतल किसका मिश्रण होता है?
जवाब- तांबा और जस्ता का
सवाल- नौसादर तथा नमक के मिश्रण को किस प्रक्रिया द्वारा अलग किया जाता है?
जवाब- सब्लीमेशन
सवाल- काला शीशा किसे कहा जाता है?
जवाब- ग्रेफाइट को
सवाल- काले हीरे को क्या कहते हैं?
जवाब- बोर्ट
सवाल- रेफ्रिजरेटर में जल को ठंडा करने के लिए कौन सा गैस प्रयोग होता है?
जवाब- अमोनिया
सवाल- नलीकाओ में प्रयुक्त होने वाली गैस का क्या नाम है?
जवाब- नियॉन
सवाल- मार्स गैस किसे कहते हैं?
जवाब- मीथेन
सवाल- वायुयान के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती हैं?
जवाब- हीलियम
सवाल- बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलाने से व्यक्ति की मृत्यु किसके कारण हो जाती है?
जवाब- कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने के कारण
सवाल- द्रव स्वर्ण किसे कहा जाता है?
जवाब- पेट्रोल को
सवाल- मोमबत्ती बनाने के लिए प्रयुक्त मोम किसका मिश्रण होता है?
जवाब- एलिफेटिक हाइड्रोकार्बन का
सवाल- जल की अस्थाई कठोरता किसके कारण होती है?
जवाब- कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट के कारण
सवाल- पौधों के पर्णहरित में कौन सा तत्व पाया जाता है?
जवाब- मैग्नीशियम
सवाल- समुद्री घास में कौन सा तत्व पाया जाता है?
जवाब- आयोडीन
सवाल- सबसे चमकदार और कठोर अधातु कौन होता है?
जवाब- हीरा
सवाल- पेट्रोलियम, मिट्टी का तेल, दूध एवं ग्लूकोज में कौन सा योगिक है?
जवाब- ग्लूकोज
सवाल- जल में रखा जाने वाला कौन सा तत्व है?
जवाब- पीला फास्फोरस
सवाल- मानव शरीर में दूसरा सर्वाधिक उपस्थित तत्व का क्या नाम है?
जवाब- कार्बन
सवाल- सबसे हल्की गैस अधातु कौन है?
जवाब- हाइड्रोजन
सवाल- सबसे अधिक क्रियाशील अधातु तत्व कौन है?
जवाब- फ्लोरीन
सवाल- बादलों का बनना किस परिवर्तन का उदाहरण है?
जवाब- भौतिक परिवर्तन
सवाल- बर्फ से जलका बनना कौन सा परिवर्तन है?
जवाब- भौतिक परिवर्तन
नीचे आपके लिए प्रश्न है अगर आपको इसका जवाब पता है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।और इस प्रकार की विज्ञान से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें।
सवाल- लोहे में जंग का लगना किस प्रकार का परिवर्तन है?
सवाल- दूध से दही का बनना किस प्रकार का परिवर्तन है?
सवाल- खट्टे दूध में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
0 Comments